साहिबाबाद :. भारत सरकार के उपक्रम सीईएल में कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चेतन प्रकाश जैन ने कंपनी के स्थापना दिवस पर 10 और 25 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चेतन प्रकाश जैन ने कंपनी के 47 वे स्थापना दिवस पर 10 और 25 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सीईएल कंपनी देश की प्रगति में अभूतपूर्व योगदान दे रही है। कंपनी भारत के दुर्गम स्थानों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर दुर्गम क्षेत्र को रोशनी से जगमगा रही है। कंपनी ने हाल में ही हिमाचल प्रदेश में एक दुर्गम पहाड़ी पर 1.15 मेगावाट पावर का संयंत्र लगाया है जो बहुत अच्छा ऊर्जा उत्पन्न करने वाला संयंत्र बन गया है। इसके अलावा कंपनी रेलवे सुरक्षा के लिए नए उपकरणों को विकसित कर रही है और देश की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। कंपनी लेसर फेंसिंग सिस्टम जैसे दृष्टि , दिव्या नयन आदि। उन्होंने कहा कि गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी ने बहुत मुनाफा कमाया है। और आशा है कि इस वित्तीय वर्ष में कंपनी के सभी कर्मचारी एवमं अधिकारी मिलकर टर्नओवर और मुनाफे का नया कीर्तिमान स्थापित स्थापित करेंगे।