जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बहसूमा।बहसूमा थाने मे नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया जिसमें थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने पुलिस कर्मियों को सावधानी की मुद्रा में खड़े कर शपथ दिलाई इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि हर वर्ष 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है इस दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग को समाप्त करने और उनकी अवैध तस्करी को रोकने के प्रति समर्पित है और थाना प्रभारी ने बताया कि 7 दिसंबर 1987 को संकल्प 42/112 अपनाते हुए संयुक्त राष्ट्रीय महासभा ने 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था इस दिन को एक संकल्प के रूप में प्रचारित किया गया है यह दिवस किस लिए मनाया जाता है कि नशे के फैलते जाल के खिलाफ ताकि नशा मुक्त समाज के प्रति जागरूकता को बढ़ाया जा सके। इस मौके पर बहसूमा थाने के सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। बहसूमा थाने के सभी अधिकारी गण व पुलिसकर्मियों के द्वारा नशीले पदार्थ के अवैध व्यापार के संबंध में संकल्प लिया गया।