Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशटेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री ने प्रोडक्शन न. 2 के लिए कन्हैया विश्वकर्मा को...

टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री ने प्रोडक्शन न. 2 के लिए कन्हैया विश्वकर्मा को बतौर निर्देशक साइन किया

जनसागर टुडे

वाराणसी -भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सुबोध यादव “सेठ और विख्यात डीओपी आर आर प्रिंस द्वारा शुरू किए गए प्रोडक्शन हाउस “टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री” ने अपने प्रोडक्शन न. 2 के लिए कन्हैया विश्वकर्मा को बतौर निर्देशक साइन किया है। बता दें कि कन्हैया विश्वकर्मा कई फिल्मों में पराग पाटिल स्टाइल सिनेमा के नाम से फेमस निर्देशक पराग पाटिल के एसोसिएट डायरेक्टर रह चुके हैं और अब इस फ़िल्म से इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बन गए हैं। इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट राकेश त्रिपाठी द्वारा लिखी गई है, जो भोजपुरी दर्शकों के मिजाज को देखते हुए तैयार की गई है। अभी फ़िल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है। इसलिए फ़िल्म का नाम “प्रोडक्शन नं०2” रखा गया है। इस फ़िल्म के निर्माता सुबोध यादव “सेठ और आर आर प्रिंस हैं। इस फिल्म का भव्य पैमाने पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन लोकेशन पर शूटिंग की जायेगी। फिल्म के कलाकारों के बारे में भी जल्द ही बताया जाएगा।
गौरतलब है कि इस बैनर तले बन रही पहली भोजपुरी फ़िल्म में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस भव्य सिनेमा का निर्देशन करेंगे डायरेक्टर पराग पाटिल। इस फ़िल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाएगा फ़िल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी और डीओपी आर आर प्रिंस होंगे। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।
फ़िल्म निर्देशक पराग पाटिल ने बताया कि कन्हैया विश्वकर्मा एक सुलझे हुए निर्देशक हैं और मुझे उम्मीद नहीं पूरा विश्वास है कि वह टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही दूसरी फिल्म का कुशल निर्देशन करेंगे। मैंने उनकी मेहनत, उनका जज़्बा और काम के प्रति उनकी ईमानदारी और लगन देखी है, वह एक काबिल निर्देशक बनने की पूरी क्वालिटी रखते हैं। उनकी इस नई जर्नी के लिए मैं उन्हें दिल से मुबारकबाद पेश करता हूँ।”

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img