जनसागर टुडे संवाददाता अर्जुन देशवाल
बहसूमा।लखनऊ में 21 जून से चल रहे अनवरत धरने में 90/97 कट ऑफ पर पास अभ्यर्थियों ने 68500 शिक्षक भर्ती के 22000 रिक्त पदों को 69000 शिक्षक भर्ती में भरने की मांग की है उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने जब शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किया था तब कहा था कि 137000 पदों को दो भर्तियों में भरा जाए जिसमें अभी भी दूसरी भर्ती के लिए 22000 पद रिक्त हैं। मेरठ जिले के अभ्यर्थी अंकित देशवाल का कहना है कि 15 साल पहले की एकेडमिक और अब की एकेडमिक में बहुत फर्क है। एकेडमी के दम पर 90 नंबर लाकर भी बहुत अभ्यर्थी नौकरी कर रहे हैं और हम 105 नंबर लाकर भी पुरानी एकेडमिक के कारण घर पर बैठे हैं।