वीकली लॉकडाउन को हटाकर 1 दिन की साप्ताहिक बंदी रखने की की मांग
जन सागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बहसूमा । गुरुवार को बहसूमा व्यापार मंडल बहसूमा मेरठ का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा तथा वहां पर मौजूद अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार राय से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंघल ने अधिशासी अधिकारी को बताया कि नगर में वर्तमान समय में कोविड-का कोई भी केस नहीं है। नगर के सभी लोग सरकार द्वारा तय की गई कोरोना लाइन का लगातार पालन कर रहे हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि व्यापारियों को पहले की तरह ही बाजार खोलने की अनुमति दी जाए। ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष सिंघल ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बताया कि नगर में बुधवार के दिन की साप्ताहिक बंदी रहती है इसलिए वीकली लॉकडाउन को हटाकर बुधवार की शाम तक बंदी को बहाल कर दिया जाए तथा व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दे दी जाए।मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने स्कूल कॉलेज, बैंकट हॉल आदि को भी खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि बीते काफी दिनों से बच्चों की पढ़ाई लोक डाउन के कारण बाधित हो रही है यदि ऐसे ही चलता रहा तो बच्चों का भविष्य चौपट हो जाएगा। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में स्पष्ट लिखा है कि यदि वीकली लॉकडाउन समाप्त होता है तो वह साप्ताहिक बंदी रखेंगे तथा हर हाल में सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन करेंगे। व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार राय से निवेदन किया इस ज्ञापन को शासन तक पहुंचाने का कष्ट करें ताकि उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंच सके। प्रतिनिधिमंडल में बहसूमा व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष सिंघल उपाध्यक्ष विनीत अहलावत महामंत्री विपुल गोयल कोषाध्यक्ष नवनीत महेश्वरी जी एवं प्रांतीय सदस्य दीपक अग्रवाल एवं युवा अध्यक्ष अमन गोयल आदि उपस्थित रहे।