Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादलोकल ट्रेन मै एमएसटी मासिक सीजन टिकिट की शुरुआत पुनः की जाए...

लोकल ट्रेन मै एमएसटी मासिक सीजन टिकिट की शुरुआत पुनः की जाए एवं लोकल किराया कम किया जाए ! विष्णु दीप गर्ग

जनसागर टुडे

गाजियाबाद : युवा संयुक्त व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विष्णुदीप गर्ग ने रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा कि लोकल ट्रेन में एमएसटी मार्सिक सीजन टिकट की शुरुआत पुन की जाए एवं लोकल किराया कम किया जाए विष्णु दीप गर्ग ने आगे बताया कि जैसा की आपको ज्ञात है की कोरोना काल मे मध्यम,गरीब जनता,व्यापारी वर्ग, नोकरी पेशा की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हुई है इसके कारण जनता का लोकडाउन मै घर पर कैद रहना था क्यूकी कोरोना से जान को खतरा था अब स्थिति काबू मै हुई है आपका ध्यान आकर्षित करूंगा रोजाना हजारो की संख्या मे मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ के व्यापारी ओर नोकरी पेशा व्यक्ति गाज़ियाबाद ओर दिल्ली मै काम के वास्ते जाते है कोरोना से पहले रेल की गाज़ियाबाद से मेरठ रूट पर गाजियाबाद से दिल्ली रूट पर #MST का किराया प्रतिमाह 185 रुपये था तथा प्रतिदिन का लोकल किराया 10 रुपये था जो अब बढ़ कर 30 रुपये हो गया है तथा सरकार की तरफ से #MST की सुविधा भी बंद हो गयी है जिससे नोकरी पेशा ओर व्यापारी वर्ग को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए आपसे अनुरोध है MST की सुविधा पुनः शुरू करे तथा लोकल किराया 30 से पुनः 10 रुपए करने की कृपा करे !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img