बम्बे के इस पुल पर पहले भी हो चूके है कई हादसे :आसिफउ
स्मान चौधरी/जनसागर टुडे
डासना । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सभा आसिफ यासीन ने ग्राम नाहल के मार्ग और रास्ते मे पड़ने वाले बम्बे के पुल पर गहरा रोष जताया है।आसिफ यासीन ने कहा कि झाल से लेकर नाहल तक का रास्ता टूटा पड़ा है।और मारकपुल गांव की तरफ जाने वाले रास्ते की पुलिया और बम्बे की पुलिया की दीवार टूटी है।जो कई वर्षों से ऐसी ही पड़ी है।इन पुल पर कई बार हादसे हो चुके है।और उन हादसों में जान माल का भी नुकसान हुआ है।उन हादसों से भी सबक न लेकर अभी भी ये बम्बे वाला पुल ऐसे ही अटका हुआ है इस बड़ी समस्या के लिए गाँव वाले भी आगे नही आते है।शायद उन्हें भी किसी अपनो के बड़े हादसे का इंतेजार है।आसिफ यासीन ने कहा कि शासन प्रशासन को इस बड़ी समस्या को जल्द संज्ञान में लेकर इसपर ध्यान देना होगा।अन्यथा इसके लिए जनता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।आसिफ यासीन ने दैनिक जनसागर टुडे के सवांददाता को बताया कि मुबारकपुर वाले रास्ते पर भी एक पुलिया है जिसकी एक तरफ की दीवार टूटी हुई है।इस पुलिया पर भी कई बार वाहन नाले में गिर चुके है।वही इससे आगे चलकर बम्बे का पुल है।जिसकी दोनो तरफ की दीवार (बाउंड्री) टूटी पड़ी है।इसमें भी कई मोटरसाइकिल और वाहन गिर चुके है।लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य अधूरा ही है।और शायद किसी बड़े हादसे का इंतेजार शासन कर रहा है।आसिफ यासीन ने कहा कि इस बम्बे पर पुल की चौड़ाई कम है।इसलिए इसकी चौड़ाई को भी बढ़ाया जाए।