Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादवारिस निशाँ पब्लिक स्कूल में हुआ " मिशन नारी शक्ति " कार्यक्रम...

वारिस निशाँ पब्लिक स्कूल में हुआ ” मिशन नारी शक्ति ” कार्यक्रम आयोजित

जनसागर टुडे

डासना । वारिस निशाँ पब्लिक स्कूल में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर अमृता सिंह जी (उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) ने की l तथा महिला कल्याण विभाग से नेहा वालिया जी ने हिस्सा लिया l वक्फ़ निरीक्षक श्री परमिंदर जी भी उपस्थित रहे तथा साथ ही साथ डासना स्वास्थ्य केंद्र से डॉ अर्चना, डॉ अर्पिता और डॉक्टर शहजाद जी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थेlजहाँ एक ओर नेहा वालिया जी ने महिलाओं से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी वहीं परमिंदर जी ने भी कई लाभकारी योजनाओं को बताया तथा नारी सशक्तिकरण पर जोर दियाlस्वास्थ्य केंद्र डासना से पहुंचे डॉ. अर्चना तथा डॉ. अर्पिता जी ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके बारे में सभी जानकारी उपलब्ध कराई तथा विभिन्न प्रकार के टीकाकरण और टेस्टिंग के बारे में भी महिलाओं को अवगत कराया और प्रोग्राम के अंत में महिलाओं को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सामग्री वितरित की गईlइस सभी के साथ-साथ प्रोग्राम की अध्यक्षा डॉ अमृता सिंह जी ने सभी योजनाओं के लाभ लेने के लिए नारी शिक्षा पर बल दिया क्योंकि नारी सशक्तिकरण के लिए सबसे ज्यादा जरूरी शिक्षा है जिसके बल पर वह आगे बढ़ सकती है तथा सभी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ ले सकती है। प्रोग्राम के संचालक वारिस निशाँ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शबाब अहमद खान ने भी नारी शिक्षा के ऊपर बल दिया तथा नारी सशक्तिकरण के लिए शिक्षा को ही सबसे बड़ा हथियार बतायाl कोविड-19 के इस दौर में भी वारिस निशाँ पब्लिक स्कूल शिक्षा के लिए क्या प्रयत्न कर रहा है उसकी जानकारी सभी को दीl अल इदारा स्कूल के प्रबंधक श्री शोएब खान ने डासना की शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।प्रोग्राम के संचालक वारिस निशाँ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री शबाब अहमद खान ने डॉक्टर अमृता सिंह जी तथा अन्य आगंतुकों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया तथा स्कूल की ओर से सभी आगंतुकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी कियाl प्रोग्राम में आए सभी लोगों ने श्री शबाब खान जी के प्रति हर्ष व्यक्त किया और स्कूल की व्यवस्था की तारीफ कीl इस कार्यक्रम में डासना के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक जैसे शोएब अहमद खान, शमशाद, आबिद अली, अनीश खान, आस मोहम्मद, हामिद साहब तथा काजी शाहिद आदि मौजूद रहे l

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img