गाजियाबाद : बुधवार को राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा संगठन की मीनू सिंह व प्रवीण बत्रा के नेत्रत्व में कोरोना गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए अंजुम खालिद एसडीएम को सौंपते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जिले व महानगर के प्रबुद्ध जन व्यापारी संगठन व सक्रिय सामाजिक संगठनों ने अब तक सैकडो की संख्या में समर्थन पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेज दिये हैं जिले के सभी विधायको व सांसद ने अपना समर्थन देते हुए गाजियाबाद का नाम बदलकर गाजी मुक्त नाम देने की मांग का समर्थन किया है वर्तमान गाजियाबाद का पुराना नाम गजप्रस्थ नगर है गाजियाबाद नाम को बदलने की मुहिम संदीप त्यागी रसम ने पिछले काफी समय से चला रखी है
गाजियाबाद का नाम परिवर्तन कर गाजी शब्द विहीन नाम गजप्रस्थ नगर प्रदान करने का समर्थन सब स्थानीय नागरिको व्यापार मंडल अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों से गाजियाबाद की जगह गजप्रस्थ लिखने की शुरुआत करने की अपील की गई समस्त संगठनों ने गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार से शीघ्र ही नाम बदलने की मांग का समर्थन करते हुए आंदोलन चलाने वाले संदीप त्यागी रसम को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया संदीप त्यागी रसम ने बोलते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री को पत्र भेजने वाले सभी जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने का आश्वासन विभिन्न सामाजिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियो ने दिया है कई वर्ष से चल रहे जनजागरण के बाद अब विलम्ब की स्थिति में सभी संगठनों सहयोगियों का मत है कि जनप्रतिनिधियों के निवास स्थान पर अलग अलग संगठनों द्वारा एक साथ अनवरत धरना देने पर विवश होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
आपसी सौहार्द को मजबूत करने के लिए ऐसे नफरत के प्रतीक नाम बदलने की पहल करना सराहनीय कार्य है
समाजसेवी व्यापारी नेता प्रवीण बत्रा ने बोलते हुए कहा कि गाजी शब्द के साथ बसाये गये शहर का नाम परिवर्तन अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि इस प्रकार के नाम हम सबके पूर्वजों के हत्यारे का सम्मान है
गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान के अंतर्गत गाजियाबाद का नाम बदलकर गाजी मुक्त नाम प्रदान करने हेतू समर्थन मांगते हुए टोलफ्री नम्बर 9667670055 पर मिस्डकाल कराकर समर्थन 1 लाख मिस्डकाल पार हो गया है । यह सहयोग बनाये रखने का निवेदन करते हुए बताया कि विधानसभा में नाम परिवर्तन पर चर्चा हो चुकी है संस्था की प्रवक्ता मीनू सिंह ने बोलते हुए इस अभियान के टोल फ्री नंबर पर संख्या 1 लाख मिस्डकाल से पार होने पर समर्थन करने वालो को नमन करते हुए धन्यवाद किया व मिस्डकाल कराकर समर्थन सहयोग मांगा व अपने निवास स्थान व व्यावसायिक ओद्योगिक प्रतिष्ठान पर गजप्रस्थ लिखकर समर्थन सहयोग देने का निवेदन किया जिसे सभी सम्मानित जनों ने स्वीकार कर समर्थन किया संदीप त्यागी रसम ने कहा कि सरकार जो भी नाम प्रदान करे उसका स्वागत किया जाएगा गजप्रस्थ लिखकर हम एकजुटता व सरकार तक जनमत का संदेश पहुचाने का प्रयास कर रहे हैं । कोरोना से बचाव के मास्क सेनेटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गयी
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवीण बत्रा अभियान संयोजक एड. संदीप त्यागी रसम सीमा कुशवाहा प्रदीप जैन रवि कटारिया विशेष रूप से उपस्थित रहे