कोविड-19 कोरोना संक्रमण के कारण लगे लोकडाउन से पूरे देश की आर्थिक स्थिति डाबाडोल है, रालोद
गाजियाबाद : बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन एवं जिला अध्यक्ष अजय प्रमुख के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा कोरोना में 15 परसेंट की बढ़ोतरी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण के कारण लगे लोकडाउन से पूरे देश की आर्थिक स्थिति डाबाडोल है।आम आदमी के लिए दो समय की रोटी की व्यवस्थता करना मुश्किल साबित हो रहा है। इतनी विषम परिस्थिति में भी नगर निगम गाजियाबाद ने निगम करो में 15% तक की व्रद्धि कर दी है।जोकि नाजायज है। ऐसे में जहां लोगो को सरकारी स्तर से राहत दी जानी चाहिए थी वही कर व्रद्धि कर निगम ने जता दिया है कि उन्हें जनता के दर्द से कोई सरोकार नही है।
जिला अध्यक्ष अजय प्रमुख एवं चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल गरीब,मजदूर,किसानों के हित की लड़ाई लड़ने वाला संगठन है।हम इस पत्र के माध्यम से आपसे मांग करते है की कोरोना काल मे आर्थिक तंगी झेल रही जनता को राहत पहुचाने के लिए निगम द्वारा की गयी व्रद्धि को तत्काल वापस लेना चाहिए,जिन परिवारों में कोरोना संक्रमित पाए गए है उन परिवारों के लिए वर्ष: 2020-21 वर्ष:2021-22 के कर में माफ़ी व जिन परिवारों ने कोरोना में परिवार के सदस्य को खोया है उन परिवारों के सभी प्रकाए के करो को माफ़ करने के आदेश पारित किए जाए ।
इस मौके पर अजय पाल प्रमुख जिला अध्यक्ष ,चेयरमैन अमरजीत सिंह बीड़ी, सरदार इंदरजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय प्रवक्ता, लोकेश चौधरी ,योगेंद्र वीरभान ,भूपेंद्र डबास, प्रीतम लाल, रवि हरित, राहुल चौधरी खानपुर, रजत धीमान ,सुमित चौधरी, डॉ अजय चौधरी, विनीत चौधरी, अजीत चौधरी, अंकित बढ़ाना, विपुल चौधरी, बिन्नी भाटी, हनी नागर ,दीपक चौधरी ,दीपक भड़ाना ,गौरव चौधरी, तरुण चौधरी ,विक्की गुर्जर, प्रवीण चौधरी, गौतम यादव ,अंकुर चौधरी , पिंटू यादव ,गोलू आकाश चौधरी ,जय चौधरी, दक्ष चौधरी प्रदीप चौधरी ,अमित कुमार, दीपू शर्मा आदि लोग उपस्थित थे