गाजियाबाद । वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर में हो रहे विकास कार्यों की वार्ड ही पूरे शहर में जोर शोर से चर्चा होती है और वार्ड के पार्षद पिंटू सिंह की कर्तव्यनिष्ठ व जनताहित की कार्यशैली की चहुंओर सराहना हो रही है । वार्ड 35 में लगातार हो रहे ताबड़तोड़ विकास कार्य यह दर्शाते हैं पार्षद पिंटू सिंह अपने वार्ड के प्रति कितने गंभीर हैं । पार्षद पिंटू सिंह की इसी गंभीरता का नतीजा है कि वह अपने वार्ड में हो रहे विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर सकते । अभी हाल में संदीप एन्क्लेव में हुए पक्की नालियां व पक्की सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ पार्षद पिंटू सिंह के कर कमलों द्वारा की गयी थी । इसी को लेकर पार्षद पिंटू सिंह ने हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया । मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे पार्षद पिंटू सिंह ने निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री क गुणवत्ता जांची और ठेकेदार को हिदायत दी कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जाएगी । पिंटू सिंह ने ठेकेदारों से जल्द ही निर्माण कार्य खत्म करने की भी बात कही । बता दें कि पिंटू सिंह द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की गूंज वार्ड नहीं बल्कि पूरे शहर में है और शायद इसीलिए शहरी विधानसभा 56 की जनता पार्षद पिंटू सिंह द्वार किए जा रहे कयों की सराहना करती है और आगामी विधायक कार्य करने वाल पिंटू सिंह जैसे प्रतिनिधि के बारे सोच रही है