साहिबाबाद(एसपी चौहान) : समाजवादी पार्टी ने नगर निगम द्वारा 15प्रति शत भवन कर में की गई बड़ोत्तरी और कड़कड़ गांव में मीठे पानी की आपूर्ति कराए जाने की मांग को लेकर गाजियाबाद नगर निगम के वसुंधरा जोन कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। बाद में महापौर आशा शर्मा को संबोधित एक ज्ञापन वसुंधरा जोन प्रभारी को दिया गया।
जानकारी के अनुसार सपा जिला उपाध्यक्ष मनमोहन झा गामा और पार्षद दल नेता व उपाध्यक्ष महानगर हाजी मोहम्मद कल्लन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा जोन कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने के बाद एक ज्ञापन गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा के नाम वसुंधरा जोन के प्रभारी सुनील राय को सौंपा गया।ज्ञापन में हाउस टैक्स में 15प्रतिश वृद्धि करने को वापस लेने, कड़कड़ गांव में मीठा पानी की आपूर्ति करने तथा कथित रूप से सत्ता पक्ष द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई है।
अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनमोहन झा गामा बताया कि पहले ही कोरोना संक्रमण और लाक डाउन के कारण लोगों के घरों की आर्थिक रीड़ टूटी हुई है। ऊपर से नगर निगम गाजियाबाद ने संवेदनहीनता का परिचय देते हुए भवन कर में रियायत देने के स्थान पर 15फीशद की बढ़ोतरी करके लोगों पर जुल्म ढाने की कोशिश की है। समाजवादी पार्टी ने हाउस टैक्स वृद्धि को तत्काल प्रभाव से खत्म करने, कड़कड़ गांव में मीठे पानी की व्यवस्था चालू करने की बुनियादी मांग की है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि गांव में नगर निगम गाजियाबाद पिछले एक पखवाड़े से खारा पानी आपूर्ति कर रहा है,जो अमानवीय है। खारे पानी के स्थान पर पहले की तरह मीठा पानी गंगाजल आपूर्ति किया जाए।
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है,इस अतिक्रमण को हटाया जाए तथा अनियमित कॉलोनियों को नियमित कर उनसे भवन कर लिया जाए। इससे नगर निगम की आमदनी बढ़ेगी और लोगों को सुविधाएं भी मिलेंगी।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी साहिबाबाद,पार्षद दल नेता हाजी मोहम्मद कल्लन, सरदार मंजीत सिंह, पार्षद अजय कुमार,अब्दुल हसन, नीरा शर्मा ,जयप्रकाश यादव, साबू खान, सत्तार मलिक, रिजवान सैफी, विनोद यादव, सानू मलिक, हाजी महमूद मंसूरी, हाजी शरीफ, इस्लामुद्दीन मलिक, अरशद अंसारी, दिनेश शर्मा ,कमलेश कुमार, मोहन झा, महा शंकर झा, संतोष झा, ईश्वर चंद्र झा, समीर मंसूरी, अदीब कमाल मिर्जा,अजीम मंसूरी, जफर अली ,मोहम्मद रुकेश सिद्धकी, शाहरुख सिद्दीकी, मोहम्मद शहजाद आदि सैकड़ों सपा कार्यकर्ता ने इस धरना प्रदर्शन में भाग लिया।