गाजियाबाद : समाजसेवी एवं भाजपा अजय गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि जहां कोरोना महामारी ने शहर में,तांडव मचा रखा था,हर शहरवासी उससे त्रस्त था,चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ था,और खुद कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी,हमारे जिला गाजियाबाद के सी,एम,ओ”नरेंद्र कुमार गुप्ता जी,लगातार फोन पर ही अपनी गाइडलाइन द्वारा अधिकारियों को सूचना दे रहे थे,मैंने खुद भी कई बार फोन मिलाया पेशेंट को एडमिट कराने के लिए,नरेंद्र कुमार गुप्ता जी ने खुद पॉजिटिव होते हुए भी हर फोन को अटेंड किया,और कोविड-19 से त्रस्त नागरिकों को अस्पताल में इलाज करवाने का काम किया,जो एक ही बहुत सम्मानजनक हमारे शहर वासियों के लिए बात है,और ऐसे अफसर ही नागरिकों का हौसला बढ़ाते हैं,उसके लिए हमारा भी दायित्व बनता है,उनकी हौसला अफजाई करने का,इसी के तहत,(अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल और समाजसेवी)) ने सीएमओ साहब को एक गाय माता का प्रतीक चिन्ह देकर,और पटका पहनाकर सम्मानित किया, गुप्ता जी ने उद्योग व्यापार मंडल को धन्यवाद दिया,और शहर के नागरिकों से यह भी अपील करी,आप स्वस्थ रहें सावधानी बरतें,अभी ((कोरोना कर्फ्यू)) खत्म हुआ है,((कोरोना नहीं)), हमें हर नागरिक के सहयोग की बहुत जरूरत है,समय पर वैक्सीन लगवाएं,और कोरोनावायरस को जड़ से मिटाएं,