दमदार कार्य शैली पेश कर रहे है बहसूमा थाना अध्यक्ष ।मुकेश चौधरी
जनसागर टुडे अर्जुन सिंह
बहसूमा। बहसूमा थाने में क्राइम व अपराध पर जीरो टारगेट नीति व अपराध संख्या बढ़ने नहीं अपितु अपराध को जड़ से समाप्त करने की कोशिश व पीड़ित और आरोपी की बात को गंभीरता से सुन कर मामले की तह तक पहुंचना बहसूमा थाना प्रभारी मुकेश चौधरी की कार्यशैली का एक उदाहरण है। उन्होंने बताया कि बेहतर पुलिसिंग और पब्लिक के बीच बेहतर माहौल उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है ।
उन्होंने बातचीत में बताया कि पुलिस पब्लिक रिलेशन बेहतर करना है अपराध पर जीरो टारगेट की नीति उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है उन्होंने कहा कि जो सही हो उसमें किसी भी आम जन के साथ किसी तरह का गलत व्यवहार ना करना और ना होने देना है ।बहसूमा थाना प्रभारी ने कहा कि वे हर फरियादी की बात को गंभीरता से सुनने और उसका स्थाई समाधान करने का प्रयास करते हैं क्योंकि लोग पुलिस के पास बड़ी आशा के साथ आते हैं फरियाद की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता रहती है ।
आरोपी और पीड़ित दोनों से साक्षात्कार कार के मामले की तह तक पहुंचना और उसकी असली जड़ व विवाद तक पहचान कर समाप्त करना उनकी कार्यशैली में शामिल है उन्होंने अपने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए सभी अपनी ड्यूटी करें उन्होंने बताया कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की बात को ध्यान से सुने और उसका समाधान खोजने का संदेश वे हर पुलिसकर्मी को देते है।
वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी मेहनत और अच्छे अनुशासन के साथ करें ताकि पुलिस और जनता के बीच संवाद हमेशा अच्छा बना रहे थानाध्यक्ष ने कहा कि थाने में छोटी-बड़ी कैसे भी सिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार किया जाए और जनता की हर तरह से सेवा की जाए ताकि जनता को पुलिस पर विश्वास हो सके अपराध व अपराधियों के खिलाफ हमेशा सतर्क रहें और कानून के दायरे में रहकर अपराधियो को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए।