Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादग्रामीणों ने रोजगार सेवक का जमकर किया विरोध

ग्रामीणों ने रोजगार सेवक का जमकर किया विरोध

भ्रष्टाचार गलत कार्यों में लिप्त रोजगार सेवक प्रतिनिधि राम दवन पाल का ग्रामीणों ने बहिष्कार कर तत्काल निलंबन की मांग की

वाराणसी।रोहनिया। आराजी लाइन ग्राम पंचायत देउरा की खुली बैठक कापरेटिव पर संपन्न हुआ। गांव की पहली खुली बैठक की अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र सोनकर व नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सीमा देवी की अगुवाई में सुनिश्चित किया गया। देऊरा गांव की ग्राम प्रधान सीमा देवी द्वारा खुली बैठक में सभी ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था जिसमें वह अपनी समस्या और विकास से जुड़े मुद्दों को रख सके। ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के सामने गांव की छोटी-बड़ी समस्याओं को रखा और बैठक के दौरान ही रोजगार सेवक गीता देवी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और आरोप लगाया कि जब से गीता देवी रोजगार सेवक बनी है तभी से इनके ससुर राम दवन पाल रोजगार सेवक का कार्य करते हैं और मनरेगा मजदूरों का आए दिन शोषण करने के साथ-साथ फर्जी हाजिरी बनाना,भूतपूर्व प्रधान के साथ मिलीभगत करके शौचालय निर्माण में गमन करना,ग्रामीण लोगों से आए दिन मारपीट करना,किसी भी सरकारी योजना कि गलत सूचना ग्रामीणों को देकर पैसे वसूली करने जैसे कृत्य कार्यों में लिप्त है। मिली जानकारी के अनुसार रोजगार सेवक प्रतिनिधि राम दवन पाल के इन्हीं कृत कार्यों की वजह से गांव में अशांति का माहौल रहता है और आए दिन गांव में विवाद झगड़ा झंझट जैसी स्थिति बनी रहती है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। बैठक में ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दे डाली कि अगर जल्द से जल्द रोजगार सेवक न बदला गया तो हम सभी ग्रामीण मिलकर जिला अधिकारी के यहां धरना प्रदर्शन देंगे। वहीं दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ राठौर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए रोजगार सेवक के ऊपर वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में शामिल प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ राठौर,शैलेन्द्र पांडेय,अजीत कुमार,वीरेंद्र प्रताप निगम,रामदुलार राम,भरोस गुप्ता,आरिफ अहमद के अलावा सैकड़ों की जनसंख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img