जनसागर टुडे
डासना। नगर पंचायत डासना की जल्द ही किश्मत चमकने वाली है।कस्बा डासना में रुके विकास कार्यो को अगले महीने हरी झंडी मिलेगी और चारो तरफ विकास कार्य होंगे।नगर पंचायत डासना चैयरमैन पति हाजी आरिफ ने बताया कि नगर पंचायत डासना की बीते दिन डीएम सभागार में बैठक आयोजित हुई।इस बैठक में गाजियाबाद जिले की सभी नगर पंचायते और नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी(ईओ) के साथ डीएम ने वार्ता करी।और नगर पंचायत डासना की करीब 26 मांगो को पूरा करने के लिए चार करोड़ रुपये पास किये गए।हाजी आरिफ ने बताया कि इन चार करोड़ रुपयों से कस्बा डासना में ताबड़तोड़ विकास कार्य होंगे।जिनमे दरगाह मखदूम शाह वाले नाले का सुन्द्रीयकरण होगा।नाले पर दोनो तरफ रैम्प और दीवार व पौधे लगाए जाएंगे।रफीकाबाद कालोनी वाला रास्ता,कुरैशियान वाला रास्ता,इकला वाला रास्ता,आई एम एस कॉलेज वाला रास्ता एक सड़क की धूल सफाई की मशीन,एक सड़क से कचरा उठाने वाली मशीन,स्काई लिफ्ट मशीन आदि 26 विकास कार्य कराए जाएंगे।जो अगले महीने से शुरू हो जाएगा।हाजी आरिफ ने कहा कि जैसे ही 4 करोड़ रुपये पास होकर डीएम साहब के यहां से फाइल आ जाएगी।उसके तुरन्त बाद ही टेंडर छोड़कर विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।इससे नगर पंचायत डासना में रुके काम पूरे होंगे और कस्बे के विकास में चार चांद लगेंगे।