Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादअफजाल चौधरी बने आजाद समाज पार्टी के मेरठ मण्डल अध्यक्ष क्षेत्र में...

अफजाल चौधरी बने आजाद समाज पार्टी के मेरठ मण्डल अध्यक्ष क्षेत्र में खुशी का माहौल लगा बधाइयों का तांता

जनसागर टुडे
डासना।  आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता अफजाल चौधरी जो पिछले कई साल से पार्टी से जुड़कर पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्य कर रहे है।उनकी इस महनत को देखते हुए पार्टी ने उन्हें महत्वपूर्ण पद दिया है।अफजाल चौधरी को पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद उर्फ रावण के निर्देश पर मेरठ मण्डल का अध्यईक्ष बनाया है।जिससे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।आपको बताते चले कि लंबे समय से पार्टी से जुड़े अफजाल चौधरी को ये पार्टी का तोहफा है।अफजाल चौधरी को ये जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चितौड़ और प्रदेश महासचिव मौ गाजी ने सौपी साथ मे हाजी सबील भी मौजूद रहे।मनोनय पत्र देते हुए पार्टी ने अफजाल चौधरी से आग्रह किया कि वे अपनी महनत बरकरार रखते हुए मेरठ मण्डल अध्यक्ष बनने पर पूरे मेरठ मण्डल को मजबूती प्रदान करेंगे।और तन मन धन से दिन रात पार्टी के प्रति कार्य करेंगे।अफजाल चौधरी ने दैनिक जनसागर टुडे से कहा कि जो सम्माम मेरठ मण्डल अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने उन्हें दिया है।उसका वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पालन करेंगे।और मेरठ मण्डल के सभी जिलों में दिन रात जनता के बीच जाकर उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।अफजाल चौधरी को आजाद समाज पार्टी का मेरठ मण्डल अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।सभी ने अफजाल चौधरी को बधाई दी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img