हस्तिनापुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गांव रानी नगला में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रोदय के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री व योग प्रशिक्षक सुनील पोसवाल ने गांव के बच्चों युवाओं बुजुर्गों को पद्मासन,वज्रासन ,अनुलोम ,विलोम कपालभाति, प्राणायाम वृक्षासन, मंडूकासन आदि योगासनों का योगाभ्यास कराया इस अवसर पर योग प्रशिक्षक पोसवाल ने बताया कि योग हमें आध्यात्मिक, शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाकर सकारात्मक विचारों से परिपूर्ण करता है साथ ही योग केवल आसन करना मात्र ही नहीं है बल्कि योग का वास्तविक अर्थ अपने आपको जानना व परमपिता परमात्मा के स्वरूप का साक्षात्कार करना है । योग का भारत भूमि से युगो युगो से नाता रहा है भगवान श्री कृष्ण महाभारत काल में सबसे बड़े युगपुरुष व योगी थे। हस्तिनापुर उनकी कर्मस्थली था इसलिए हम सब हस्तिनापुर वासियों का नैतिक कर्तव्य व दायित्व बनता है कि हम भगवान श्री कृष्ण के इस नैतिक व लोक कल्याणकारी कार्य को राष्ट्रहित में गति देने का कार्य करें । इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोनवीर पोसवाल, महिपाल सिंह, लोकेश पोसवाल , सुशील पोसवाल, सोमपाल ,अनुज वाल्मीकि, आर्यन , आयुष, बादल, अदिति ,खुशी,गोलू शिवा प्रियांशु, बबलू जाटव, भजन पाल, अनिकेत आदि ने योगाभ्यास किया ।