जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। साप्ताहिक पैठ बाजार रेहड़ी पटरी स्वयं मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से मुलाकात कर साप्ताहिक बाजारों को जल्द शुरू करने की अपील की है। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश ओड के नेतृत्व में पैठ बाजार के दुकानदारों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ओड़ ने बताया कि जैसे-जैसे कोरोना महामारी कम होती जा रही है वैसे-वैसे प्रशासन ने अनलॉक की प्रक्रिया तेज कर दी है। जिले में जो भी प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे, उन्हें धीरे-धीरे खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में साप्ताहिक बाजार भी बंद कर दिए थे। ऐसे में साप्ताहिक बाजारों को भी खोलना चाहिए। दो माह से भी अधिक समय से साप्ताहिक बाजारों का कारोबार बंद है। उनके सामने भूखमरी जैसे हालात आ चुकी हैं। साप्ताहिक बाजारों को खोलना की स्थिति में साी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। मास्क सैनिटाइजर सामाजिक दूरियां बनाए रखेंगे। भाजपामहानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने डीएम से बात कर इस विषय पर सर्वमान्य फैसला लेने का भरोसा दिलाया। उन्होंने साी पटरी व्यापारियों से कोरोना वैसीन लगवाने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, दैनिक पथ विक्रेताओं के जिला अध्यक्ष सोहनपाल गुप्ता, जिला मंत्री दयाराम, चिंटू हांडा, वीरपाल ओड़, विजय गौतम, नजमुल हसन, मोनू गोयल, सतीश कुमार, बॉबी, योगेंद्र आदि शामिल थे।