जन सागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद : वसुंधरा शहर में चोरों का दुस्साहस चरम पर है। वसुंधरा, सेक्टर 15 स्थित आवास विकास परिषद की कॉलोनी शिखर एनक्लेव में आज फिर से दोनों बडें जनरेटर से अज्ञात चोरों ने जनरेटर के बॉक्स के ताले तोड़ बैट्री चोरी कर ली। यहाँ पूरी सोसाइटी में कहीं पर भी सीसीटीवी कैमरे नहीं है जिसका चोरों ने भरपूर लाभ उठाया। केवल सी० ब्लॉक में ही निवासियों द्वारा अपने ख़र्चे पर CCTV कैमरे लगवाए गए हैं। पूरे परिसर के चारों ब्लॉक के 216 फ़्लैट में बिजली जाने के बाद इन्हीं जनरेटरों से लिफ़्ट व बिजली आपूर्ति की जाती है। आज दिन में ही चोरों ने दोनों जनरेटर का ताला तोड़कर बैटरी चोरी कर ली। बिजली जाने पर जब जनरेटर चालू नहीं हुआ तब लोगों को पता लगा कि दोनों जनरेटर की बैटरी चोरी हो गई है। इसी साल मार्च के अंतिम सप्ताह में भी इन जनरेटरों की बैटरी चोरी हो गई थी। बार-बार हो रही इन चोरियों से निवासी भी त्रस्त है। निवासियों को अब बिजली जाने पर लिफ्टों में फँसे जाने का डर सताने लगा है। बैटरी चोरी कि इस घटना के बाद मौक़े पर हरीश वशिष्ठ, सतीश राणा, सुरेंद्र पठानिया, राजेश पवार, राजसिंह आदि मौजूद रहे।