शिक्षा और विकास कार्य को पूरा करना होगी प्रथम प्राथमिकता। सीमा देवी
वाराणसी।रोहनिया : आराजी लाइन ब्लाक के देऊरा स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर बी पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सीमा देवी का शपथ ग्रहण लेखपाल संगम लाल द्वारा किया गया। वार्ड सदस्यों ने शपथ लिया की ग्राम पंचायत में इस बार साथ मिलकर गांव के अधूरे कार्यो को पूरा करेंगे। प्रधान व वार्ड सदस्यों की तिकड़ी नया सबब तैयार कर रही है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सीमा देवी ने गांव के सभी व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा और गांव में विकास को लेकर होगी। उन्होंने अपने पति की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि उनके अधूरे सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी अब मेरे ऊपर है।
वहीं दूसरी तरफ प्रधान प्रतिनिधि अमर नाथ राठौर ने कहा कि देऊरा गाँव के विकास करने का संकल्प ले लिया है। ग्रामीणों ने जोरदार ढंग से गांव में निर्विरोध ग्राम प्रधान चयन करके स्वागत किया। गांव की जनता के साथ निष्पक्ष न्याय होगा। हर व्यक्ति का सम्मान बिना किसी जाति धर्म भेदभाव के होगा। गांव के सभी लोग मिलकर गांव के अधूरे कार्य को पूरा कर नया विकसित व आदर्श गांव बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। मुख्य रूप से शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलितन अमर नाथ राठौर,रवि शंकर,अजीत कुमार,वीरेंद्र कुमार निगम,शैलेन्द्र पांडेय,क्षेत्र पंचायत सदस्य आरती देवी,रामशंकर,भगवान दास,रामदुलार राम,महिला वार्ड सदस्य सरिता देवी,सबीना,शांति देवी,सीता देवी,इंद्रावती देवी,मीरा,संगीता देवी,सुमन देवी,राधा देवी,हीरावती देवी,राम देवी के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।