साहिबाबाद : थाना साहिबाबाद पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 15 महिलाएं हैं । सीओ साहिबाबाद ने बताया कि ग्लोबल लोन फाइनेंस एंड स्टार फाइनेंस के नाम पर यह गिरोह अपने अन्य फरार साथियों साथ मिलकर फर्जी आईडी और फर्जी सिम के सहारे बैंक खाता खुलवा कर लोन दिलाने के नाम पर उनसे बड़ी धनराशि ठग लेते थे। यह गिरफ्तारी थाना साहिबाबाद पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में की गई। इस गिरोह की गिरफ्तारी एस-16 डीएलएफ साहिबाबाद से की गई है। गिरफ्तार लोगों में आकाश पुत्र किशन लाल निवासी 663 ताहिर पुर सराय दिलशाद गार्डन सीमापुरी दिल्ली ,पंकज पुत्र वेद प्रकाश निवासी ए61,ए 208 नंद नगरी दिल्ली, हेमा पुत्री राम जीत निवासी बी572 गगन विहार टीला मोड़ गाजियाबाद, जयवंती पुत्री राम जीत पता उपरोक्त,कोमल पुत्री राजेंद्र निवासी लाल मंदिर के पास हर्ष विहार दिल्ली, कोमल पुत्री वेद प्रकाश निवासी ए61/ए 208 नंद नगरी दिल्ली ,मनीषा पुत्री परमानंद निवासी ईडी5/ 1396 नंदनगरी दिल्ली, अंजलि पुत्री रामकेश निवासी तहसील के पास राम पार्क लोनी ,काजल पुत्री मुकेश निवासी ई1/319 नंद नगरी दिल्ली ,नेहा पुत्री जयप्रकाश निवासी बी137 नंद नगरी दिल्ली, समरीन पुत्री वाहिद पता एल ब्लॉक गली नंबर 3 सुंदर नगरी दिल्ली,सना पुत्री बाहिद निवासी एल ब्लॉक गली नंबर 3 सुंदर नगरी दिल्ली,सबिया पुत्री महफूज निवासी ई 5/13 नंदनगरी दिल्ली,सपना पत्नी महेश निवासी ए 137, नंदनगरी दिल्ली,लक्की पुत्री प्रवीण गोयल निवासी सी3/96नंदनगरी दिल्ली, प्रिया पुत्री राजकिशोर निवासी बी 5/5 नंदनगरी दिल्ली, कुसुम पुत्री तृष्णपाल निवासी ई51सुंदर नगरी तथा विशाल पुत्र नरेश निवासी ए137 नंद नगरी दिल्ली । इनसे पुलिस ने चार मोबाइल फोन, 10 डाटा रजिस्टर, 5 एटीएम कार्ड, 5 सिम कार्ड और एक उपस्थिति रजिस्टर आदग बरामद किया है।