जन सागर टुडे
औरंगाबाद । उत्तर प्रदेश एवं बिहार के उभरते हुए लोकप्रिय युवा भोजपुरी लोक गायक पवन बाबू अपने एक लोकगीत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं ! लोक गायक पवन बाबू ने अपने गीत के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लेने को लेकर जागरूक करने का काम किया हैं । मात्र 20 वर्ष की उम्र में ही पवन बाबू ने अपने गीत संगीत के माध्यम से विभिन्न चैनलों और पूरे बिहार में परचम लहरा रहे हैं । जनसागर टुडे के संवाददाता ने जब पवन बाबू से बात की तो उन्होंने बताया कि वैसे लोग जो टीका लेने में आनाकानी कर रहे हैं या टिके महत्व को नहीं समझ रहे हैं वैसे लोगों को मेरे द्वारा अपने गीत के माध्यम से के जागरूक करने का काम किया जा रहा हैं । बतिया बताव तानी अर्जी लगाव तनी सुतल समाज बाटे सब के जगाव तानी , रोग लिही जिनिगिया छीन , लगवाला कोरोना वैक्सीन लौट आई खुशी के दिन ! पवन बाबू द्वारा गाए हुए इस बेहतरीन गीत को लिखने का काम गीतकार आकाश अलबेला और तबला पर उनका साथ तबला वादक धनंजय कुमार ने दिया है ! अपने इस लोकगीत के माध्यम से लोक गायक पवन बाबू लोगों को यह समझाना चाहते हैं की इस कोरोना महामारी से वैक्सीन ही बचाएगा और फिर से वही खुशी के दिन लौट आएगा । वैक्सीन ही इस वायरस से हमारे जीवन को बचा सकता है