Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनउदित नारायण ने किया भोजपुरी फिल्म "सीके की प्रेम कहानी" का गीत...

उदित नारायण ने किया भोजपुरी फिल्म “सीके की प्रेम कहानी” का गीत रिकॉर्ड, संगीतमय शुभ मुहूर्त संपन्न

वाराणसी  :  बॉलीवुड और भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण की आवाज़ में मुम्बई के पंचम स्टूडियो में एक रोमांटिक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ भोजपुरी फिल्म “सीके की प्रेम कहानी” का शुभ संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न हुआ। फिल्म सीके की प्रेम कहानी के इस का संगीत दिया है सुरेश आनंद झा ने और फ़िल्म के लेखक व  निर्देशक संजय सिंह हैं, जिन्हें संजू बाबा के नाम से भी लोग जानते हैं। उदित नारायण ने जो गाना गाया उसके बोल हैं “गांव जवार सब बेगाना भईल, तोहरे ही प्यार में दीवाना भईल।”

इस मौके पर उदित नारायण ने कहा कि महामारी से दुनियां परेशान है। ऐसे हालात में कई महीनों बाद मैंने ये गाना रिकॉर्ड किया है। इस फ़िल्म के निर्माता सीके ठाकुर, लेखक निर्देशक संजय सिंह (संजू बाबा) हैं। गीतकार समीर सावन, संगीतकार सुरेश आनंद हैं। मुझे यह सांग गाते हुए अच्छा लगा ऑडिएंस को भी खूब पसंद आएगा। मेरी दुआ है कि यह फ़िल्म सुपर हिट हो। फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई।

डायरेक्टर संजय सिंह ने कहा कि उदित नारायण जी मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मेरी कोशिश होती है कि अपनी हर फिल्म में उनसे गाना जरूर गवाऊं। मैं जब भी कोई फ़िल्म लिखता हूं तो उसमें डायरेक्टेड बाई संजू बाबा एंड टीम लिखता हूं और उस टीम में कहीं न कहीं उदित नारायण जी भी मौजूद हैं। 2006 से लेकर अब तक उदित नारायण का आशीर्वाद मेरे साथ रहा है। संगीतकार सुरेश आनंद मेरे चहेते म्यूज़िक डायरेक्टर हैं। सीके ठाकुर जी ने मुझसे कहा कि आप मेरे लिए एक फ़िल्म बनाइए और उन्हें लगा कि मैं ही इनके लिए बेहतर फ़िल्म बना सकता हूँ।

बात करें संगीतकार सुरेश आनंद झा की तो वे मिथिला के फेमस गायक एवं संगीतकार हैं। उन्होंने बताया कि उदित नारायण भी झा हैं और वो मेरे बड़े भाई समान हैं। मुझे उनका आशीर्वाद प्राप्त रहा है। इस फ़िल्म के गानों में भोजपुरी माटी की खुशबू बसी हुई है। भारतीय सभ्यता संस्कृति का ख्याल रखते हुए फ़िल्म बनाई जा रही है।
फ़िल्म के निर्माता सीके ठाकुर ने कहा कि इस फ़िल्म की कहानी कयामत से कयामत तक की तरह साफ सुथरी होगी। इस फ़िल्म के द्वारा यह मैसेज देना चाहता हूं कि भोजपूरी फिल्मो के नाम पर अश्लीलता फैलाने का काम बंद किया जाए और शुद्ध पारिवारिक सिनेमा बनाया जाए।

सीके ठाकुर ने आगे कहा कि उदित नारायण ने बहुत दिल से इस गीत को गाया है जो हिंदी फिल्मों के स्केल जैसा गाना है। मैं देख रहा था कि वो गाते गाते झूमने लगे थे। यह गाना श्रोताओं व दर्शकों को ऐ मेरे हमसफ़र गाने की फील देगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img