मवाना। हस्तिनापुर रोड स्थित पावन धाम कालोनी मे राजीव के मकान से अंजली दुब्लिश के मकान तक हाॅटमिक्स द्वारा सडक निर्माण व साईड पटरी पर आई0एस0आई0 मार्क रबर मोल्डिड सी0सी0 इन्टरलाॅकिंग टाईल्स व नाली निर्माण कार्य अंकन 3272231/-रूपये व वार्ड 17 मौ0 काबलीगेट मे हस्तिनापुर रोड स्थित पावन धाम कालोनी मे पार्क के कोने से होते हुए सन्दीप रस्तौगी के मकान तक व पंकज गोयल के मकान से होते हुए मैन हस्तिनापुर रोड तक हाॅटमिक्स द्वारा सडक निर्माण व साईड पटरी पर आई0एस0आई0 मार्क रबर रबर मोल्डिड सी0सी0 इन्टरलाॅकिंग टाईल्स व नाली निर्माण कार्य अंकन 3609814/-रूपये कुल अंकन 6882045/- रूपये से हाॅटमिक्स निर्माण कार्य पावन धाम कालोनी मे कराये जा रहे है उसका निरीक्षण पालिका अध्यक्ष मौ0 अय्यूब व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया। निर्माण कार्य मे सडक मोटाई की जांच पालिका अध्यक्ष मौ0 अय्यूब व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से की गयी जो सही पायी गयी। निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जा रहा है। मौहल्ले वासियो से भी निर्माण कार्य के बारे मे जानकारी ली गयी, उनके द्वारा भी निर्माण कार्य गुणवत्ता के अनुरूप होना बताया गया। इसके पश्चात मुबारिकपुर रोड पर एम0आर0एफ0 सेन्टर का निरीक्षण किया गया, कार्य धीमी गति से होने के कारण पालिका अध्यक्ष मौ0 अय्यूब द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी, तथा अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह को सम्बन्धित फर्म को तत्काल कार्य तेजी कराये जाने हेतु नोटिस देने हेतु निर्देशित किया, साथ ही यह भी बताया कि यदि सम्बन्धित फर्म कार्य मे तेजी नही लाती है तो इसका कार्यादेश निरस्त कर किसी अन्य फर्म को दे दिया जायेगा।