जन सागर टुडे संवाददाता : एसपी चौहान
साहिबाबाद । थाना इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है ।जो विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। आरोपी मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट है और कई प्रतिष्ठित चैनलों में काम कर चुका है। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस को शिकायत मिली थी एक व्यक्ति जो अपने आप को आईपीएस अधिकारी बताता है वह कई लोगों को ठग चुका है। इस मामले में डीआईजी व एसएससी गाजियाबाद अमित पाठक के निर्देश पर एसपी सिटी के निर्देशन में मामले की जांच की गई।
इस मामले की थाना इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल गाजियाबाद की टीम ने विवेचना की । विवेचना कि आधार पर आरोपी को थाना विजय नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अनुज प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश उम्र 27 साल निवासी ई601 सुपर टैंक क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना विजय नगर क्षेत्र का रहने वाला है। वह मूल रूप से जिला आरा बिहार का रहने है ।अनुज प्रकाश मास कम्युनिकेशन मैं ग्रेजुएट है। उससे एक लैपटॉप एक मोबाइल फोन व एक सिम बरामद किया गया है। थाना इंदिरापुरम में मेजर आर हुड्डा और सुनील सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अनुज प्रकाश ने अपने आप को आईपीएस अधिकारी बताकर विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम से क्रमश: 4लाख 50हजार व 40हजार रुपये ठगे हैं।
अनुज प्रकाश विदेशों में नौकरी दिलाने के फर्जी ऑफर लैटर बनाकर देता था। यह गाजियाबाद में कई लोग हो अपना शिकार बना चुका है। इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम संजीव कुमार शर्मा उप निरीक्षक यतेंद्र कुमार, साइबर सेल के उपनिरीक्षक सुमित कुमार, हैड कांस्टेबल सुभाष चन्द और कांस्टेबल दीपक कुमार थे। अनुज प्रकाश के विषय में पता चला है कि वह कई इलेक्ट्रोनिक चैनल में पत्रकार की हैसियत से अपनी सेवाएं दे चुका है।
सत्यपाल सिंह चौहान।