जनसागर टुडे /शौकत अली
लोनी। जनपद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में 72 साल के बुजुर्ग के साथ हुई घटना में जानबूझकर तनावपूर्ण माहौल पैदा करने पर पुलिस ने ट्विटर सहित 9 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि मामले में दोनो समुदाय के लोगो ने घटना कारित की है और फिर भी खबर व वीडियो को वायरल कर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ जांच में जुट गई है।
ज्ञात रहे कि 5 जून को जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर इलाके मे बुलंदशहर निवासी सूफी अब्दुल समद जो ताबीज बनाने का कार्य करता है के साथ कुछ लोगो ने मारपीट व दाढ़ी काटने की घटना कारित की थी।मामले में तत्काल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी थी कि 3 दिन पहले अचानक वीडियो वायरल कर दिया गया। जिसमे कुछ युवक बुजुर्ग के साथ लाठी डंडों से मारपीट व उसकी कैची से दाढ़ी काटते नजर आ रहे है। आरोप है कि मामले में वीडियो को एडिट करके प्रसारित किया गया और जानबूझकर घटना में साम्प्रदायिक एंगल देने का प्रयास किया गया है। जबकि घटना दोनो समुदाय के लोगो द्वारा कारित की गई थी। इसमें कही भी कोई धार्मिक एंगल नही पाया गया है। फिर भी ट्विटर सहित कुछ लोगो द्वारा इसे एक विशेष समुदाय से जोड़कर शोशल मीडिया पर माहौल को तनावपूर्ण बनाने का प्रयास किया गया।जबकि पुलिस मंगलवार तक निष्पक्ष खुलासा करते हुए तीन आरोपितों प्रवेश गुर्जर ,अभय उर्फ कल्लू गुर्जर व आदिल को जेल भेज चुकी है और दोनो समुदाय के करीब आधा दर्जन आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। बता दे कि प्रकरण में पुलिस को कोई भी एक विशेष समुदाय से जुड़ा एंगल नही मिला है। पुलिस की माने तो पीड़ित बुजुर्ग ताबीज बनाने का कार्य करता है। जिससे कारोबार सही न चलने पर मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर सहित कई लोगो ने उससे ताबीज बनवाए थे। जब ताबीज से उन्हें काफी समय से कोई असर नही हुआ तो उन्होंने नाराज होकर इस घटना को कारित किया है। जिसमे दोनो समुदाय के लोगो द्वारा घटना की गई है और सभी एक दूसरे के करीबी है। आरोप है कि फिर भी कुछ लोगो द्वारा वीडियो को गलत तरीके से प्रसारित कर माहौल को सांप्रदायिकता का एंगल देंकर तनावपूर्ण बनाने का प्रयास किया गया। मामले में उप निरीक्षक नरेश सिंह की तहरीर पर सम्बन्धित लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने धारा 153 ,153A ,295A,505,120B ,34 में ट्विटर सहित 9 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।