Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनजय यादव करेंगे B4U की फिल्म, 25 जून से शुरू होगी शूटिंग

जय यादव करेंगे B4U की फिल्म, 25 जून से शुरू होगी शूटिंग

जन सागर टुडे
वाराणसी – जी हाँ भोजपुरी के सबसे चहेते और व्यस्त हीरो जय यादव लाकडउन के बाद भोजपुरी सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा के साथ B4U की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जिसके डाइरेक्टर हैं अजय झा ।
आपको बता दें कि जय यादव इस समय भोजपुरी सिनेमा जगत में एक के बाद एक सभी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ फिल्में कर रहे है । जिनमें आम्रपाली दुबे के साथ फिल्म “मेरे रंग में रंगने वाली ” निधि झा के साथ “साथ छूटे ना साथिया ” काजल राघवानी के साथ दो फिल्में “अमानत” और “गुंडों की आयेगी बरात” रानी चटर्जी और रोशनी सिंह के साथ “बाबुल की गलियाँ” निहारिका पवार और रितिका शर्मा के साथ “दिल मिल गये” रिलीज़ पर है।
सूत्रों से पता चला है कि जय यादव B4U की फिल्म के बद रानी चटर्जी के साथ जुलाई में शूटिंग करेंगे फिर जय यादव और अक्षरा सिंह पहली बार एक दूसरे के साथ अगस्त में फिल्म करेंगे, सितंबर मे जय यादव काजल राघवानी के साथ शूटिंग शुरू करेंगे जो कि उन दोनों की एक साथ तीसरी फिल्म होगी और फिर अक्टूबर में आम्रपाली दुबे के साथ शूटिंग शुरू करेंगे।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img