जन सागर टुडे संवाददाता
नोएडा : नोएडा सेक्टर 58 के थाना इंचार्ज अपने कामों के लिए जाने जाते है किसी ना किसी काम को लेकर चर्चा में रहते है थाना इंचार्ज अनिल_राजपूत को ट्विटर के माध्यम से जानकारी मिली कि ओखला दिल्ली की रहने वाली महिला को ब्लड की जरूरत है वह फेलिक्स अस्पताल में भर्ती है महिला के लिए 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी जिस पर एक अन्य महिला द्वारा ट्विटर के माध्यम से ब्लड के लिए मदद की गुहार लगाई गई । ट्विटर का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसीपी -2 नोएडा रजनीश वर्मा ने लेकर तत्काल थाना प्रभारी सेक्टर 58 को उक्त महिला की मदद करने हेतु निर्देशित किया । उस वक्त अनिल राजपूत थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे । अनिल राजपूत द्वारा विषय को गंभीरता को समझते हुए तत्काल अपने साथ एक अन्य ब्लड डोनर बिशनपुरा निवासी श्री सुनील सिंह जो कि एक समाज सेवी है उनको साथ लेकर फेलिक्स अस्पताल पहुंचे तथा उनके द्वारा 1-1 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया । अनिल राजपूत व सुनील सिंह की इंसानियत के कारण एक महिला की जान बचाई जा सकी । नोएडा पुलिस के इस मानवीय कार्य के लिए अस्पताल प्रशासन व महिला के परिजनों द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया । पहले भी कई बार सबइंस्पेक्टर अनिल राजपूत मानव कार्यो व अपनी लगन साहस ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के लिए चर्चा में रह चुके है कहते है जैसा सेनापति होता है वैसी ही सेना होती है | गौतमबुद्धनगर के कमिश्नर ऑफ_पुलिस आलोक कुमार सिंह की देन है जो जनपद की पुलिस लगातार मानवता के कार्यो के लिए अपनी अलग पहचान बना चुकी है वैसे भी कोरोना महामारी के दौरान पुलिस ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए दूसरों की जान बचाई है ।