जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : मंगलवार को पार्षद पूनम त्यागी जी के वार्ड 68 सामुदायिक भवन बी ब्लॉक ब्रिज विहार में महापौर आशा शर्मा जी ने वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया जिसमें ब्रिज विहार,सूर्य नगर,चन्द्र नगर,रामप्रस्थ, एवं अन्य कालोनी के लोगो के लिए वैक्सीन लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है रोजाना 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले लगभग 250-300 लोगो को वैक्सीन लगाई जाती है स्थानीय मा.पार्षदों के द्वारा लगातार वार्डो के लोगो को जागरूक किया जा रहा है वैक्सीन लगवाने के लिए लगभग 65% क्षेत्र के लोगो को वैक्सीन लग भी चुकी है इस दौरान महापौर पहुची और केंद्र का दौरा किया सभी महिला स्टाफ बहुत अच्छा कार्य कर रही थी बल्कि स्थानीय मात्र शक्ति द्वारा भी बहुत जोरो शोरो से अभियान चलाया जा रहा था जिसके लिए महापौर जी ने उनके कार्य को सहारा, लेकिन सभी स्थानीय लोगों एवं स्थानीय पार्षद जी द्वारा महापौर जी को ड्यूटी डॉक्टर मिनी की शिकायत की गई बताया गया कि डॉक्टर साहब को आपके आने की सूचना दी गयी थी लेकिन उसके उपरांत भी वह अपने घर चली गयी और ये उनका रोज का काम है कभी भी बिना किसी को बताए चली जाती हैं कभी सही समय पर उपस्थित नही रहती है जिसको सुनकर महापौर जी ने सी एम ओ श्री गुप्ता जी को फ़ोन वार्ता के माध्यम से डॉक्टर मिनी की इस हरकत से अवगत कराया जिसके लिए सी एम ओ साहब ने महापौर जी को आश्वासन दिया कि कल से वह डॉक्टर वहाँ नही जाएंगी तत्काल प्रभाव से किसी ओर डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाएगी,जिसके लिए स्थानीय लोगो ने महापौर जी का धन्यवाद दिया। निरीक्षण के दौरान पार्षद पूनम त्यागी,पार्षद श्री भगवान अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी,भूपेश शर्मा, शशि खेमका, विनोद पंजी, जगदीश जी,उषा रावत, गीता सिंह, पिंकी जी,नीलम रौतेला,अमित कुमार,चंदन रौतेला,कार्तिक जी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।