साहिबाबाद : औद्योगिक नगरी क्षेत्र 4 में बीचों-बीच स्थित कड़कड़ मॉडल गांव के लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं। पिछले 5 दिनों से एक तो पानी मुश्किल से 15-20 मिनट आ रहा है उस पर भी खारा आ रहा है।लोगों का आरोप है कि नगर निगम गाजियाबाद के जलकल विभाग के अधिकारी नहीं सुन रहे।
कड़कड़ गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार तोमर ने बताया कि पहले तो बिजली की लाइन छतिग्रस्त होने से गांव में पानी की आपूर्ति बंद रही । बाद में गंगाजल की जगह अब खाराजल आ रहा है। वह भी 15से 20 मिनट के लिए। इससे लोगों की जरूरत पूरी नहीं हो रही । नगर निगम गाजियाबाद के वसुंधरा जोन के जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र सिंह तोमर तथा अन्य बड़े अधिकारियों से वे कई बार आग्रह कर चुके हैं लेकिन न तो स्थाई समाधान हो रहा है अस्थाई तौर पर पानी टैंकर भेजकर लोगों के पानी की प्यास बुझाई जा रही है। पानी की कमी को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है और वह आंदोलन की राह देख रहे हैं।