जन सागर टुडे संवाददाता
आजमगढ़ : तरवा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रधान नूरपुर उर्फ भंवरपुर उमरी के ग्राम प्रधान निशा चौबे से दैनिक जनसागर टुडे के संवाददाता ने आगामी विकास कार्यों को लेकर बात की तो उन्होंने कहा की उमरी और भंवरपुर का चौमुखी विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है ! ग्राम प्रधान निशा चौबे ने बताया कि मेरा प्रयास होगा कि मेरे ग्राम सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भंवरपुर प्राइमरी पाठशाला एवं उमरी प्राइमरी पाठशाला इंग्लिश मीडियम से कराया जा सके जिससे कि बच्चों के भविष्य की नीव शुरू से ही मजबूत रहे जिससे उन्हें आगे चल कर परेशानी ना हो ! इसके अलावा अन्य विकास कार्यों के बारे में संवाददाताओं को अवगत कराते हुए ग्राम प्रधान निशा चौबे के पति एवंं समाजसेवी नरेंद्र चौबे ने कहा कि यदि ग्राम सभा के सभी लोगों का सहयोग रहा तो भंवरपुर के स्कूल के प्रांगण का सुंदरीकरण करते हुए उसे अच्छे खेल के मैदान का रूप दिया जाएगा जिससे बच्चों को खेल कूद की सुविधा अच्छे से मिल सके ! ग्राम सभा के जरूरतमंद लोगों को आवास योजना, पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और अन्य सभी योजनाओं का पूरा फायदा दिलवाना ,सभी नालियों को दुरुस्त करवाना, भंवरपुर स्कूल के पास मौजूद पोखरे को सुंदरीकरण करवाना और जितना भी हो सके सड़कों को आरसीसी, इंटरलॉकिंग करवाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है ! ग्राम प्रधान निशा चौबे ने कहा कि हमें इस विकास कार्य को पूरा करने के लिए ग्राम सभा के हर व्यक्ति के पूरे सपोर्ट की जरूरत होगी ! विकास कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी ! इसकेे अलावा गांव के सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण हमारे द्वारा अपनी क्षमता के अनुसार किया जाएगा