ट्रांस हिंडन एरिया में सरकारी अस्पताल बनाने की मांग
सागर टुडे संवाददाता : एसपी चौहान
साहिबाबाद । नगर निगम गाजियाबाद के अनेक पार्षदों ने संयुक्त रुप से सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व में एक ज्ञापन देकर हिंडन पार क्षेत्र साहिबाबाद में एक सरकारी अस्पताल मोहन नगर जोन में बनाने की मांग केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार से की है। सरदार सिंह भाटी (निगम पार्षद एवं उपाध्यक्ष कार्यकारी समिति) द्वारा एक पत्र प्रधानमंत्री भारत सरकार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार, नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश, स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश, नगर निगम गाजियाबाद की महापौर, विधायक साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र, कमिश्नर मेरठ और जिलाधिकारी गाजियाबाद को लिखा है।पत्र में मोहन नगर जोन में सरकारी अस्पताल बनाने की मांग की है ।
उनका कहना है दिल्ली से सटे इस क्षेत्र में निर्धन एवं मध्य आय वर्ग की बहुत बड़ी आबादी रहती है लेकिन यहां सरकार का कोई अस्पताल नहीं है। लोगों को महंगे निजी अस्पतालों और चिकित्सकों पर निर्भर रहना पड़ता है अथवा दिल्ली के अस्पतालों में धक्के खाने पड़ते हैं। इसलिए जनता की परेशानी को देखते हुए मोहन नगर जोन में सरकार को एक सरकारी अस्पताल खोलना चाहिए। जिससे यहां की जनता स्वस्थ जीवन यापन कर सके।
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में पार्षद बिजेंद्र चौहान, विनोद शर्मा, हरवीर सिंह, पवन रेडी, राज चौधरी, यामीन, उदय भान सिंह, सुजीत गिरी, आशुतोष शर्मा, पूर्व पार्षद बलवंत सिंह, आरडब्लूए से सतीश भगत, पार्षद हाजी मोहम्मद कल्लन, सपा नेता मनमोहन गामा, पूर्व पार्षद सत्तार मलिक ,पार्षद आदिल मलिक, विनोद कसाना, चतर सिंह ,आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रामचरन आदि के हस्ताक्षर हैं।