Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआप का शहरनगर व ग्रामीण क्षेत्र में गस्त कर लोगों को किया जागरूक

नगर व ग्रामीण क्षेत्र में गस्त कर लोगों को किया जागरूक

बहसूमा पुलिस ने सख्ती से कराया वीकेंड लॉक डाउन का पालन

जन सागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह

बहसूमा। रविवार को थाना पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर नगर व क्षेत्र में वीकेंड लोक डाउन का सख्ती से पालन कराया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौधरी ने बेवजह घूम रहे लोगों को घर में रहने की हिदायत दी तथा उन्हें मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। थाना प्रभारी ने सड़क पर चल रहे सभी वाहनों की बहसूमा बाईपास पर चेकिंग कराई तथा दुपहिया वाहन पर घूम रहे उन सभी युवकों के चालान काटे जो बाजार में आने का सही कारण नहीं बता पाए। इस दौरान रामराज चौकी प्रभारी अमर सिंह ने भी नहर पुल पर चेकिंग की तथा वहां से गुजर रहे सभी लोगों को मास्क लगाने की नसीहत दी। थाना पुलिस अलग अलग टीम बनाकर दिन भर गस्त करती नजर आई। थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि शनिवार व रविवार को भारत सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगा रखा है। उसी के मद्देनजर पुलिस दिन भर गस्त करती रही। इस दौरान बाजार खोलने की सख्त मनाही है । कोई भी दुकानदार चोरी-छिपे अपनी दुकान ना खोल पाए इसलिए वह बाजार में पैदल मार्च कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह घरों में ही रहे घर से बाहर ना निकले। जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजर का उपयोग करें तभी हम इस महामारी से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img