साहिबाबाद: इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन कक्षाओं का प्रारंभ 1 जून से हो चुका है ऑनलाइन कक्षाओं का कार्य सुचारू रूप से हो सके इसलिए बच्चों के सुविधाओं को देखते हुए अलग-अलग समय में कक्षाओं की व्यवस्था की गई है। सभी अभिभावकों को सूचित किया गया है कि अपने बच्चों की पढ़ाई का विशेष ध्यान रखते हुए कक्षा में कराया गया कार्य और गृह कार्य को पूर्ण कराने में उनका साथ दें तथा वह भी एक शिक्षक के रूप में उभरे।
अध्यापक और अध्यापिका ने बच्चों की कक्षाओं के अनुसार कुछ वीडियो जिनमें कुछ चित्र अंकित किए गए हैं बच्चों को उपलब्ध करवाए हैं जिससे उन्हें पाठ को समझने में आसानी हो। और यह कार्य प्रधानाचार्य सतीश चंद्र शर्मा तथा श्वेता श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस कार्य को पूर्ण कराने में स्कूल प्रबंधक प्रेम सिंह चौहान का भी सहयोग है। वह सभी अभिभावकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तथा उनकी हर समस्याओं का समाधान कराते हुए सभी बच्चों की ऑनलाइन कक्षा में उपस्थिति पूर्ण हो इसका हर संभव प्रयास कर रहे हैं।