जनसागर टुडे। डी के वशिष्ठ।
गाजियाबाद। मुरादनगर के बिजली संकट को ऊर्जा मंत्री ने उच्चाधिकारियों को तुरंत दूर करने के आदेश देते हुए कहा है, कि अधिकारी महीने में एक बार व्यापारियों तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलकर हालातों की जानकारी लेते हुए जो भी आवश्यक हो वह कार्य कराएं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा वसुंधरा सेक्टर 19 के बिजलीघर पर पहुंचे। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। गोपाल अग्रवाल ने मुरादनगर की विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मुरादनगर कस्बे की विद्युत आपूर्ति के संबंध में टाउन टू फीडर व व्यापारी औद्योगिक फीडर के बारे में अवगत कराया कि दोनों फीडर से विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है इन फीडरों से नगर का हैंडलूम पावर लूम उद्योग जुड़ा हुआ है।
जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर भी कार्य करते हैं विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण व्यापारियों मजदूरों दोनों को ही नुकसान उठाना पड़ता है। उत्पादन न होने के कारण व्यापारी माल की आपूर्ति नहीं कर पाते मजदूरों के सामने भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। क्योंकि काम न होने के कारण उनकी मजदूरी भी नहीं हो पाती दोनों फिडरों की लाइनें एक ही पोल पर होने के कारण आए दिन उनमें फाल्ट होता रहता है। जिससे 10 से 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। उच्चाधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो पाया है। गोपाल अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि लाइनों को अंडर ग्राउंड कराया जाए जर्जर हो चुकी विद्युत लाइनों के तार बदलवाए जाएं जिससे आए दिन होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सके। कबीर कॉलोनी के ट्रांसफार्मरों �