Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआप का शहरग्राम रानी नगला में टीकाकरण में जांच हुई

ग्राम रानी नगला में टीकाकरण में जांच हुई

जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह

हस्तिनापुर ।  हस्तिनापुर क्षेत्र के ग्राम रानी नगला में भारतीय जनता पार्टी जनपद मेरठ के जिला मंत्री व कोविड -19 टीकाकरण अभियान के प्रभारी सुनील पोसवाल व ग्राम प्रधान सोनवीर पोसवाल के आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ अंकुर त्यागी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के टीकाकरण व जांच के लिए चिकित्सकों की टीम भेजकर टीकाकरण व जांच कराई गांव के 44 पुरुषों व महिलाओं ने टीकाकरण कराया साथ ही गांव के 50 पुरुष व महिलाओं की एंटीजन व अन्य जांच की गई इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि पूरे देश में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दे रखा है कि 45 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लाभार्थियों को बिना रजिस्ट्रेशन टीका लगाया जाए तथा 18 से 45 वर्ष के रजिस्ट्रेशन वाले सभी लाभार्थियों को टीका लगाया जाए ताकि हमारा देश पूर्ण रूप से रक्षित सुरक्षित रहे जिसके तहत हैं । आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस टीकाकरण अभियान को चलाया गया इस अवसर पर जगत सिंह डीलर, महिपाल सिंह , बल जोर सिंह भाटी, सुशील पोसवाल, परविंदर पोसवाल उपस्थित रहे तथा पूनम ,शिमला, रेखा , महताब विमला, कुलदीप आदि सहित कुल 44 लाभार्थियों ने टीका लगवाया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img