जनसागर टुडे: डी के वशिष्ठ
गाजियाबाद। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देश पर और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाह्न पर देश और प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर धरना प्रदर्शन आयोजन किया। जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट जी की 21 वी पुण्यतिथि पर जिला कार्यालय पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसियों ने संतोष अस्पताल के पास पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को कम करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने केंद्र सरकार से मांग की कि जनता को बढ़ती मंहगाई से राहत देने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों दाम कम किए जाए।
बिजेंद्र यादव ने बताया कि मोदी ने अपने चुनाव प्रचार में देश की जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर पेट्रोल 30 रुपए और डीजल 40 रुपए लीटर दिया जाएगा। गैस का सिलेंडर दो रुपए में दिया जाएगा। मोदी ने देश की जनता को झूठ बोल कर बड़े स्तर पर ढगा है और धोखा दिया है। पेट्रोल, डीज़ल और गैस के दामों में बेहतासा वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ दी।कोरोना काल में जनता के काम धंधे बद हो गये, नौकरी खत्म हो गई , जनता के रोजगार बंद कर दिए और जनता को आर्थिक कठिनाईयों का सामना कर रही है और मोदी सरकार जनता को राहत देने के बजाए पेट्रोलियम और खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी कर के जनता की कमर तोड़ दी। जनता महंगाई से परेशान हैं।