Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआप का शहरशईदुल जुमा साहब की धर्मपत्नी निगार सैयद के आकस्मिक निधन पर शोक...

शईदुल जुमा साहब की धर्मपत्नी निगार सैयद के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि एवं शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल

जनसागर टुडे संवाददाता अर्जुन सिंह

मवाना। पूर्व विधायक पूर्व सांसद एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री माननीय सईदुल जुमा साहब की धर्मपत्नी निगार सैयद के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करने उनके आवास मुजफ्फरनगर मे मवाना से पहुंचे पूर्व विधायक पूर्व मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि एवं शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष प्रगतिशील शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने पूर्व गृह राज्य मंत्री सईदुल जुमा साहब एवं उनके पुत्र सलमान सैयद को इस दुखद समय में ढाढस बधाते हुए कहा कि जो व्यक्ति जन्म लेता है उसकी मृत्यु निश्चित रूप से होती है यह कटु सत्य है जब व्यक्ति अपनों के बीच से जाता है तो बड़ा कष्ट और दुख होता है जिसे दिल पर पत्थर रखकर सहन किया जाता है और कहा कि हम इस दुख की घड़ी में आपके परिवार के साथ हैं स्वर्गीय निगार सैयदा एक धार्मिक अच्छे विचारों वाली घर पर आने वाले अतिथियों का सम्मान करने वाली अच्छे संस्कारों वाली महान आत्मा थी

उनके इस आकस्मिक निधन पर परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ की और इनके परिवार को परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि इस परिवार को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें एवं श्रद्धांजलि अर्पित की सईदुल जमा साहब एक बहुत ही कर्मठ ईमानदार सब के सुख दुख में भागीदारी करने वाले कांग्रेश के बड़े नेताओं में से है वह मोरना विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने मुजफ्फरनगर से कांग्रेस के सांसद भी चुने गए और वह कांग्रेस‌ में गृह राज्य मंत्री के पद पर भी लंबे समय तक रहे हैं पश्चिम उत्तर प्रदेश में सईदुल जमा साहब का अपना व्यक्तिगत प्रभाव है पूर्व गृहमंत्री की पत्नी उम्र लगभग 70 वर्ष थी वह अपने पीछे 2 पुत्र दो पुत्रियां छोड़ कर गई है वह बेहद समझदार और घर पर आने वाले अतिथियों का बहुत आदर सत्कार करती थी

उनके निधन पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के हर दल के नेताओं ने उनके आवास पुरकाजी और मुजफ्फरनगर घरों पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की है और हम भी दिवंगत आत्मा के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हैं इस दुख की घड़ी में उनके साथ संजीव कुमार पवार मयंक चौधरी रविंद्र गुर्जर बाबू खां आदि दुख प्रकट करने उनके घर पहुंचे इसके पश्चात बाल्मीकि समाज के दो बड़े नेताओं के निधन पर भी दुख प्रकट करने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके निवास स्थान मुजफ्फरनगर पर पहुंच कर शोकाकुल परिवारो से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें भी इस दुख की घड़ी में ढांढस बधाइयां जिनमें स्वर्गीय कस्तूर सिंह स्नेही व स्वर्गीय राजा राम शास्त्री पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चरथावल दोनों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की एवं उनके परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति परम पिता परमेश्वर से शक्ति प्रदान करने की कामना की ओम शांति ओम ओम

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img