जनसागर टुडे। डी के
वशिष्ठ गाजियाबाद। किसानों ने उपजिलाधिकारी सदर पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद किसानों ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उपजिलाधिकारी सदर के खिलाफ शिकायतीपत्र दिया। किसानों ने आरोप लगाया है, कि एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह ने रिश्वत की मांग की है, और रिश्वत नहीं देने पर अभद्रता, गाली गलौज व जेल भेजने की धमकी दी है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के सामने टीकम नागर ने आरोप लगाया कि उनकी गांव में करीब 500 गज की जमीन पर दो मंजिला भवन बना हुआ है। इस जमीन को धारा 80 में दर्ज कराने के लिए चार महीने पहले आवेदन किया था । ये जमीन ग्राम पंचायत में आती है । आवेदन की फाइल पर पटवारी, नायब, तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट लगा दी है।
अब फाइनल रिपोर्ट एसडीएम सदर को लगानी है, एसडीएम सदर ने जमीन का मौके पर जाकर निरीक्षण भी कर लिया है। उपजिलाधिकारी फ़ाइल पर अपनी रिपोर्ट लगाने के एवज में एक लाख की मांग कर रहे हैं और मांग पूरी नही करने पर ही अभद्रत व्यवहार के साथ जेल भेजने की धमकी दे रहे है।इस पर किसान एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पहुंचे और अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु सुहास से मिले और एसडीएम के शिकायत दर्ज कराई। किसानों ने चेतावनी दी है यदि कार्यवाही नहीं की गई तो उपजिलाधिकारी के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलकर उनकी शिकायत दर्ज कराई जाएगी । जबकि उपजिलाधिकारी ने आरोपो को बेबुनियाद बताया है।