जीडीए कर्मचारियों की मिलीभगत से मानकों के विपरीत चल रहे निर्माण
साहिबाबाद : भले ही विकास प्राधिकरण गाजियाबाद महानगर में होने वाले अवैध निर्माण को रोकने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा हो लेकिन वही उनके ही कर्मचारी उनके द्वारा किए गए कार्यों पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं ! जीडीए के अधिकारियों की शह पर जोन 8 के अंतर्गत आने वाले डीएलएफ कॉलोनी और शालीमार गार्डन में रोजाना अवैध निर्माण करने वाले एक नए बिल्डर पैदा हो जा रहे हैं ! इन बिल्डरों पर जीडीए से मिलकर लेन देन का चस्का कुछ ऐसा लग जाता है कि उनकी रफ्तार अवैध निर्माण को लेकर और तेज हो जाती है ! जीडीए की हालत ऐसी हो गई है कि अगर आप की पकड़ मजबूत हो और पैसे बहुत हो तो आपको किसी भी निर्माण के लिए किसी भी मानक की जरूरत नहीं पड़ेगी !
ऐसा ही एक निर्माण डीएलएफ कॉलोनी के बी 66 में 4 मंजिला इमारत के रूप में चल रही है ! इसके अलावा भी अन्य कई निर्माण वहां के जीडीए के जेई राजेंद्र शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों से मिलकर लोग कर रहे हैं ! सुविधा शुल्क मिल जाने के बाद जीडीए जेई राजेंद्र शर्मा द्वारा अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों को बिल्डिंग पर कोई कार्यवाही ना होने की पूरी गारंटी दी जाती है ! ऐसाााा लगता है कि जीडीए के यह कर्मचारी विकास प्राधिकरण की नौकरी नहीं कर रहे हैंं बल्कि अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों की नौकरी कर रहे हैं ! विकास प्राधिकरण को जल्द से जल्द ऐसे कर्मचारियों की तलाश कर उन पर कार्रवाई करनी होगी सभी अवैध निर्माण पर रोकथाम की जा सकती है !