साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने अपराधियों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत करहैड़ा कट के पास से 5 सदस्यीय एक मोबाइल फोन लुटेरों के गैंग को गिरफ्तार कर उनसे 5 मोबाइल फोन एक चैन और 20000 नगद बरामद किया है। सीओ साहिबाबाद ने बताया कि थानाध्यक्ष साहिबाबाद विष्णु कौशिक पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे, तभी उन्होंने करहैड़ा कट के पास पांच संदिग्ध लोगों को देखा । उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ करने पर इनमें से एक सैफ अली ने बताया कि वह अपने साथी शरीफ, फहीम, आमिर उर्फ मोहम्मद, नदीम व साकिब के साथ मिलकर लूट , चोरी व छिनैती की घटना करता है। उनसे जो मोबाइल फोन व चेन बरामद हुई है वह इसी वर्ष उन्होंने मोहन नगर क्षेत्र से लूटे थे।
उनसे बरामद रुपये लूट की घटना के हैं जो उन्होंने एक आदमी से कुछ समय लूटे थे जब वह बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहा था। यह लूट 45हजार की थी। इस मामले में 45000 में से 20000 पुलिस ने बरामद किए हैं। गिरफ्तार लुटेरों के नाम सैफ अली पुत्र वकील निवासी नीलमणि कॉलोनी साहिबाबाद, शरीफ पुत्र शहीद निवासी हिंडन विहार अर्थला, फहीम पुत्र वसीम अहमद निवासी मकान नंबर 1226 न्यू हिंडन विहार अर्थला, आमिर उर्फ मोहम्मद नदीम पुत्र वाहिद निवासी न्यू हिंडन विहार अर्थला तथा तथा साकिव पुत्र नफीस निवासी न्यू हिंडन विहारअर्थला हैं।इन चोरों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे कायम है।