मवाना। मवाना तहसील के मुख्य द्वार पर नगर पालिका परिषद के द्वारा पानी की लाइन डली हुई है परंतु पिछले 5 महीने से यह पानी ऐसे ही लिख कर रहा है इस पानी से आसपास के दुकानदारों को परेशानी होती है क्योंकि जो भी गाड़ी आती है वह तेज गति से आती है यार दुकानों पर छोटे छोटे हो जाते हैं दुकानदार संजू गौतम ने बताया इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर भी की जा चुकी है परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं है अब केवल मीडिया का ही सहारा है. इसे मीडिया ही उठा सकती है हम बहुत पीड़ित हैं हमें न्याय दिलाया जाए शिकायतों का नहीं हो रहा है निस्तारण इस रोड को एसडीएम तहसीलदार अन्य अधिकारी निकलते हैं इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता नगर पालिका परिषद भी पास में ही है अनेकों कर्मचारी निकलते हैं। नगर पालिका परिषद के क्लर्क कालूराम ने बताया थोड़ा सा बारिश का मौसम हो जाए तो इस लीकेज को सही करा देंगे क्योंकि पूरे नगर की पानी की सप्लाई बंद करनी पड़ती है यह मेन लाइन में चोर है इसको कई बार खुलवा कर कराया गया परंतु वह लिखित पकड़ में नहीं आ रहा थोड़ा मौसम बारिश का हो जाए क्योंकि पूरी नगर की लाइन बंद करने से नगर में हाहाकार मच जाती है इस समय गर्मी है थोड़ा मौसम ठंडा हो जाएगा बारिश हो जाएगी इसे शीघ्र करा देंगे।