पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को कार्रवाई का दिया आश्वासन
जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद के लोनी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिये बीडीसी सदस्यों को धमकी व प्रमाण पत्र छीनने का दौर लगातार जारी है। जहां करीब 15 दिन पहले फरुखनगर निवासी रकीबा ने सोनू उर्फ चीता व 5 अन्य अज्ञात लोगो के खिलाफ प्रमाण पत्र छीनने ,धमकी देने का आरोप लगाते हुए टीला मोड़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वही बीती रात ग्राम अगरौला निवासी कुसुम ने मनीष कसाना व 3 अन्य लोगो पर हथियारों के बल पर प्रमाणपत्र छीनने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए ट्रोनिका सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्राम अगरौला के वार्ड नं0 22 निवासी कुसुम पत्नी स्व0 राजपाल सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीती है। उसने विकास को लेकर भाजपा कार्यकर्ता वंदना नागर पत्नी अमित कुमार उर्फ कोमल गुर्जर को ब्लॉक प्रमुख के लिये वोट देने का निर्णय लिया है। आरोप है कि 28 मई को सुबह करीब 8 बजे उनके घर राजपुर निवासी मनीष कसाना व 3 अन्य लोग हथियारों से लैस होकर आये और उन्होंने हथियारों के बल उनसे प्रमाण पत्र छीन लिये तथा कही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर प्रमाण पत्र लेकर चले गये। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। ट्रोनिका सिटी एसएचओ उमेश पंवार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच उपरांत आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।