जनसागर टुडे। डी के वशिष्ठ
गाजियाबाद । जिला एमएमजी अस्पताल में एक मरीज को भर्ती कराने आये लोगों ने आपातकालीन विभाग में तैनात चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की। चिकित्साकर्मियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।इस घटना से नाराज़ चिकित्साकर्मियों ने मंगलवार को सुबह सभी विभागों का कामकाज ठप कर दिया। सोमवार को देर रात मोहन नगर में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को कुछ लोग भर्ती कराने के लिए जिला अस्पताल लाए थे। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया था। 108 एंबुलेंस आती उसके पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया।उसकी मौत हो जाने से साथ में आए युवक आक्रोशित हो गए। युवकों ने अन्य लोगों को अस्पताल में बुलाकर वहां मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज करा दी गई है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस पी वर्मा ने कहा है कि इसके पहले भी कई बार स्टाफ के साथ हाथापाई हो चुकी है। यदि असामाजिक तत्वों पर लगाम नहीं लगाई गई तो चिकित्साकर्मियों का अस्पताल में कार्य करना मुश्किल हो जाएगा। कोतवाली प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।