गाजियाबाद : पर्यावरण संरक्षण गतिविधि हरनंदी महानगर के प्रत्येक नगरों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लगभग 2100 स्थानों पर वायु शुद्धि महायज्ञ हवन का आयोजन किया गया। इस महायज्ञ में संघ के स्वयंसेवकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आहुतियां दीं।
साथ ही जगह-जगह पौधरोपण भी किया गया। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रान्त मेरठ के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का प्रारंभ आज 5 जून से होकर 11 जून तक चलाए जाएंगे। योजनानुसार मेरठ प्रान्त के सभी 27 जिलों, महानगरों में कम-से-कम 1008 स्थानों पर वायु शुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया जाना है।
इस आयोजन के माध्यम से आम लोगों को प्रमुख रूप से आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए घर-घर में पौधे लगाने का संदेश दिया गया। कोरोना जैसी महामारियों से बचाव के लिए जनमानस को जागरुक करने और पर्यावरण की शुद्धता पर बल दिया गया।
इसी के साथ पॉलिथीन के बढ़ते खतरे के प्रति जागरुकता व समुचित निस्तारण का संकल्प याद कराया गया। वायु शुद्धि महायज्ञ में इन्दिरापुरम, खोड़ा सहित सभी नगरों में घर व मंदिरों हजारों लोगों ने भागीदारी की।
साथ ही आदर्श कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र कैलाश मानसरोवर भवन इन्दिरापुरम में भी वायु शुद्धि महायज्ञ का आयोजित किया गया व विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वैक्सीन लगवाने वाले बंधुओं और भगनियों को प्रदीप (हरनंदी महानगर संघचालक) के हाथों से तुलसी के पौधे भेंट किये गये। महायज्ञ में विशेष रूप से आयोजित हवन में कैलाश मानसरोवर भवन के आचार्य उदय ने कराए। इस अवसर पर कृष्णा जी (हरनंदी महानगर प्रचारक), पंकज, बलराम, अजय, गणेश, प्रमोद, अंकित, विशाल, आदि उपस्थित रहे l