गाजियाबाद: भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए संकल्पित संस्था एंटी करप्शन फेडरेशन ऑफ इण्डिया परिवार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकुल के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले व राज्यों में पौधा रोपण किया गया। प्रत्येक जगहों पर जहाँ संस्था की टीम गठित की गई है वहां सभी टीम मेम्बर द्वारा पौधे लगाये गये। गाजियाबाद में राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र कुमार द्वारा भी इस पावन दिवस पर पौधा रोपण किया गया और शुभकामनायें दी, बुलंदशहर से राष्ट्रीय सचिव राजीव कुमार व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल अग्रवाल व टीम, वाराणसी से राष्ट्रीय मुख्य निदेशक डाॅ कृष्ण नाथ पांडे, प्रदेश निदेशक सुनील पांडेय व जिला मुख्य निदेशक रोहित कुमार, जिला अध्यक्ष यूथ शुभम् अग्रहरि व टीम, उड़ीसा से डाॅ रजनी पंडा, पंजाब राज्य से प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश गर्ग व जिला टीम, हैदराबाद, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, बंगलौर व अन्य कई राज्य व जिलों में पौधारोपण किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस की महत्ता को समझाया व सभी साथियों व देशवासियों से निवेदन किया कि हमें न केवल आज के दिन बल्कि हर महीने कम से कम दो पेङ लगाने हैं ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। जिस प्रकार हमारे लिए जल ही जीवन है उसी प्रकार पेड़ पौधों व वृक्ष का भी बहुत महत्व है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्व पर्यावरण दिवस की सभी को शुभकामनायें दी। इस दौरान उपस्थित रहे पदाधिकारी राष्ट्रीय मुख्य मीडिया प्रभारी जितेन्द्र बच्चन, रामानंद सिंह, रिहाना अलवी, दीपक गुप्ता, रोहित कुमार आदि।