आजमगढ़ : प्रदेश सरकार द्वारा 1 जून 2021 से चलाये जा रहे विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत आज दूसरे दिन जिलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर मीडिया कर्मियों एवं उनके परिवार के लोगों का का टीकाकरण कार्यक्रम नेहरू हाल के सभागार में आयोजित किया गया।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि स्वयं के साथ-साथ अपने माता-पिता, पत्नी एवं बच्चे (18 वर्ष से ऊपर) का टीकाकरण करा कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस महाअभियान का हिस्सा बनें और कोविड-19 महामारी को हराने में सहभागी बनें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के बारे में लोगों के अन्दर जो भ्रम है,उस भ्रम को दूर करें। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रिण्ट/इलेक्ट्रानिक चैनलों के माध्यम से जागरूक करें। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत आज दूसरे दिन नेहरू हाल के सभागार में लगभग 200 मीडिया बन्धुओं एवं उनके परिजनों ने टीकाकरण कराया।