जन सागर टुडे अर्जुन।
मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री व कोविड-19 वैश्विक महामारी अभियान के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सुनील पोसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर का निरीक्षण किया साथ ही सीएचसी के प्रभारी डॉ अंकुर त्यागी से अब तक लगी वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली ।इस अवसर पर डॉ अंकुर त्यागी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य बहसूमा पीएचसी , लतीफपुर पीएचसी हस्तिनापुर सीएचसी , में संपूर्ण स्टाफ के सहयोग से बहुत अच्छी तरह से चल रहा है और हमारा प्रयास रहता है कि यहां पर आने वाले सभी 18 वर्ष से 45 वर्ष के रजिस्टर्ड व 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीनेशन लगवाया जाए क्योंकि यह वैक्सीनेशन कोविड-19 महामारी को रोकने में कारगर हैं । हस्तिनापुर की व्यवस्था व कार्य के लिए जिला मंत्री पोसवाल ने डॉ अंकुर त्यागी व उनकी समस्त टीम को बधाई दी साथ ही कहा कि आपदा की इस घड़ी में हम सबका दायित्व बनता है कि हम अपने कर्तव्य का राष्ट्रहित में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें और मुझे खुशी इस बात की है कि हमारा हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस कार्य को गति देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है इस अवसर पर रीना सैनी ,रविंद्र कुमार राम अवतार अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।