Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRग्रेटर नॉएडाजिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ...

जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से तहसील सदर के 4 गांव में लगाया गया वैक्सीनेशन कैम्प

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव को रोकने एवं सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा गांवों में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण

गौतम बुध नगर : जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को फैलाव से रोकने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनका प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने एवं सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ जनमानस तक सरलता के साथ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर जनपद के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है

ताकि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों का आम नागरिकों को लाभ प्राप्त हो सके। इस कड़ी में आज उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि आज सदर तहसील के 4 गांव में 45 वर्ष की आयु व उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए गांव में सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन कैम्प में 45 वर्ष व उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का पंजीकरण कराकर उनको तत्काल वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा रही है। उन्होंने बताया कि खानपुर गांव में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ पुरुष के सापेक्ष महिलाओं के द्वारा काफी संख्या में उठाया जा रहा है। उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा गांवों में पहुंचकर संचालित किए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया गया,

जहां पर उन्होंने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं नागरिकों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से संचालित किए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ आम नागरिकों को सरलता के साथ पहुंचे इस उद्देश्य से अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए और ग्रामीणों का आहवान किया कि उनके द्वारा सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक की संख्या में पहुॅचकर उठाया जायें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रत्येक ग्रामवासी सुरक्षित बना रहे।

उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने कहा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल0वाई0 के निर्देशन में आगे भी वैक्सीनेशन अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रांे में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत निरंतर वैक्सीनेशन कैम्प लगाये जायंेगे, ताकि प्रत्येक ग्रामवासी को वैक्सीन की डोज लगायी जा सकें और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img